नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया शहर के ओमनगर वार्ड संख्या-8 स्थित रानीगंज रोड, टीबीएस शोरूम के सामने मोरल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड बैंक का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में किया गया। इस अवसर पर रानीगंज विधायक अविनाश मंगलम ने फीता काटकर बैंक शाखा का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान “मोरल जगाना है, भारत बनाना है” के नारे के साथ कार्यक्रम को औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में पूर्णिया जोनल ऑफिस से जोनल अधिकारी सत्य नाथ सिंह एवं पूर्णिया जोनल ऑफिस के ब्रांच मैनेजर रजत कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। इनके साथ-साथ बैंक से जुड़े कई कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य लोग एवं आम नागरिक भी मौके पर मौजूद थे। अररिया शाखा की जिम्मेदारी सुजीत कुमार यादव को सौंपी गई है, जिन्हें अररिया ब्रांच मैनेजर नियुक्त किया गया है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अविनाश मंगलम ने कहा कि मोरल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जैसे संस्थान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकिंग से आम लोगों को सुलभ वित्तीय सेवाएं मिलेंगी और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
वहीं जोनल अधिकारी सत्य नाथ सिंह ने बताया कि मोरल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का उद्देश्य नैतिक मूल्यों के साथ वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने जानकारी दी कि बिहार राज्य में इस समय कुल 800 फ्रेंचाइजी कार्यरत हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि संस्था का नेटवर्क तेजी से विस्तार कर रहा है।
अररिया ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार यादव ने भरोसा दिलाया कि बैंक शाखा के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को बचत, ऋण एवं अन्य सहकारी बैंकिंग सुविधाएं पारदर्शी और सरल तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों में बैंक खुलने को लेकर उत्साह देखा गया और इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक पहल बताया गया।























