नजरिया न्यूज़, पलासी (अररिया)। संजय ठाकुर।
पंचायत चहटपुर अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय पलासी के समीप स्थित दो दुकानों में शनिवार रात्रि करीब 8:30 बजे अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में मो. साबिर की साइकिल रिपेयरिंग दुकान एवं मो. रिज़वान की मोबाइल फोन की दुकान आ गई, जिससे दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार मोबाइल फोन की दुकान में रखे मोबाइल, एसेसरीज़ व अन्य सामान जलने से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि साइकिल रिपेयरिंग दुकान में करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में दोनों दुकानों का सारा सामान नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साह ने बताया कि समय रहते दमकल की गाड़ी पहुंचने से आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को बचा लिया गया, अन्यथा नुकसान और भी बढ़ सकता था।
मौके पर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।























