नजरिया न्यूज़, अररिया।/रंजीत गुप्ता।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल अररिया के संयुक्त तत्वावधान में शिवपुरी वार्ड संख्या–9 स्थित संत शिरोमणि रविदास कुटी परिसर में सामाजिक समरसता एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी भाईचारा, सौहार्द और सामाजिक एकता को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन, उनके विचारों और समाज सुधार में दिए गए योगदान पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज में समानता, प्रेम और सद्भाव का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है और उसे अपनाने की जरूरत है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री, संगठन मंत्री, जिला मंत्री, जिला अध्यक्ष सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने सामाजिक समरसता को समाज की मजबूती की आधारशिला बताते हुए कहा कि जब तक सभी वर्ग एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे नहीं बढ़ेंगे, तब तक समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि खिचड़ी भोज जैसे आयोजन सामाजिक भेदभाव को मिटाने और लोगों को एक सूत्र में बांधने का सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने एक साथ बैठकर खिचड़ी भोज ग्रहण किया, जिससे सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का संदेश साफ तौर पर देखने को मिला। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बना रहा।
आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज में प्रेम, सहयोग और भाईचारे की भावना और अधिक मजबूत हो सके। कार्यक्रम की सफलता पर स्थानीय लोगों ने आयोजकों की जमकर सराहना की।























