नजरिया न्यूज़,आर एस, अररिया। हीरा गुप्ता।
अररिया अनुमंडल डाक विभाग द्वारा अररिया आर एस उपडाकघर अंतर्गत राजोखर शाखा डाकघर के मदरसा परिसर में एक डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवीन कुमार डाक अधीक्षक पूर्णिया मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत रणधीर कुमार सिंह सहायक डाक अधीक्षक अररिया ने किया l साथ ही डाक अधीक्षक नवीन कुमार ने उपस्थित डाक कर्मी व आम लोगो को डाक चौपाल के उद्देश्य के बारे में बताया।साथ ही सहायक डाक अधीक्षक श्री रणधीर कुमार सिंह ने डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आवर्ती जमा,
मासिक आय योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सावधि जमा, राष्ट्रीय बचत योजना, किसान विकास पत्र, आधार संबंधी विभिन्न सेवाओं आदि जैसी विभागीय योजनाओं को जनता के बीच प्रचारित किया lचौपाल में आम जनता को विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए खाते खोलने एवं बाल आधार (CELC) बनाने के लिए विशेष काउंटर उपलब्ध कराया गया l जिसमें कई बच्चे का बाल आधार बनाया गया साथ ही इस चौपाल के माध्यम से विभिन्न विभागीय योजनाओं और आधार संबंधी सेवाओं का लाभ उपस्थित लोगो ने उठाया।
इस डाक चौपाल में एसबी 08, आरडी 328, एसएसए 80 एवं टीडी
के 20 खाते खोले गए तथा साथ ही साथ आरपीएलआई के 03 पॉलिसी एवं 108 बाल आधार बनाए गए।
इस डाक चौपाल में पटना
जीपीओ से एक विशेष डाक चौपाल की वैन भी आया जो डाक विभाग के योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे 18 शाखा डाकघरों के कर्मी उपस्थित थे l जिसमें प्रदीप कुमार मेल ओवरसीयर अररिया, कुमार अजय, नौसाद आलम, मो इफ्तेखार आलम, शेखर कुमार, अमित सिंह, असमत परवीन, आदि थे l























