नजरिया न्यूज़, आरएस, अररिया।
आरएस क्षेत्र के महात्मा गांधी आदर्श मध्य विद्यालय, अररिया आरएस परिसर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने न केवल सफल उद्भेदन किया, बल्कि अपनी संवेदनशील और मानवीय कार्यशैली से समाज में भरोसा भी कायम किया है। यह वही विद्यालय है, जहां सैकड़ों बच्चे शिक्षा के सपने संजोते हैं और जिस पर हुई चोरी ने शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों को गहरा आघात पहुंचाया था।
दिनांक 2 जनवरी 2026 की रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय परिसर से बैटरी, इनवर्टर, मोटर पंप समेत अन्य आवश्यक उपकरण चोरी कर लिए गए थे। इन सामानों के अभाव में विद्यालय की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं और बच्चों की पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरएस थाना पुलिस ने तत्काल कांड संख्या 07/25 दिनांक 13.01.25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरएस थाना प्रभारी अंकुर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से चोरी में शामिल चार आरोपियों में से दो को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी की गई सरकारी संपत्ति को बरामद कर जप्त किया गया। इस मामले में राहुल ठाकुर और लाल बाबू महतो को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया, जबकि चोरी की संपत्ति खरीदने के आरोप में चंदन कुमार श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305/317(2)/317(5)/3(5) के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई से विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। शिक्षकों का कहना है कि पुलिस की तत्परता से बच्चों की पढ़ाई दोबारा पटरी पर लौट सकेगी। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि जब कानून बच्चों के भविष्य की रक्षा करता है, तब समाज का विश्वास और मजबूत होता है।























