नजरिया न्यूज़ अररिया। हीरा गुप्ता। जिले में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी केंद्र) संचालकों पर सीएससी दिल्ली मुख्यालय (MeitY) ने कड़ा रुख अपनाया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले अररिया जिला के 536 सीएससी केंद्रों की आईडी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है। राज्य भर में अब तक 7000 आई डी को निरस्त किया जा चुका है। जिले मे लगभग 1900 सीएससी का संचालन किया जा रहा है l
ने बताया कि जांच में पाया गया कि कई केंद्र बिना स्थायी पते और सीएससी के उचित ब्रांडिंग के संचालित हो रहे थे।
जिला प्रबंधक अररिया ने बताया कि भविष्य में केवल वही केंद्र चल पाएंगे जो निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे। इसमें स्थायी केंद्र, उचित ब्रांडिंग, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और रेट चार्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अभी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य केंद्रों की सीएससी आईडी भी ब्लॉक किया जा रहा है।
वही नया आवेदन जो किए थे वैसे सीएससी आईडी को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है जॉच उपरान्त ही ही खोला जायेगा। इनमें अधिकांश नए सीएससी जो 2023 से 2025 के बीच बना था ।
अब वैसे सीएससी आई डी को बंद किया जा रहा है जो 2014 से अब तक संचालित है लेकिन सीएससी के मापदंड को फुलफिल नहीं कर रहा है।
नियम एवं गाइड लाइन – सीएससी का ब्रांडिग बैनर होना आवश्यक है । आचरण प्रमाणपत्र हर 6 महीना में देना होगा। रेट चार्ट होना चाहिए। एवं जिस अस्थान के लिए आवेदन हुआ है वहाँ पर अवस्थित दिखना चाहिए।























