संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
थाना क्षेत्र के कामत टोल बकराडांगी में पति के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।मामले में पत्नी और उसके प्रेमी पर साजिश के तहत पति को अगवा कर कहीं छिपा देने का आरोप लगाया गया है।पीड़ित पिता मो आलम ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।एफआईआर में बहू, बहू के प्रेमी और बहू के मायके वालों को नामजद किया गया है।घटना बीते दो जनवरी की बताई जा रही है।आरोपितों में मो बबलु, बीबी खुशबुन, अबु तालिब और मो सुभान शामिल हैं।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मो आलम के पुत्र असलम की शादी छह माह पूर्व हुई थी।असलम का विवाह कूजरी गांव निवासी अबु तालिब की पुत्री बीबी खुशबुन से हुआ था।शादी के छह महीने बाद से ही मो बबलु असलम को लगातार धमकी दे रहा था।मोबाइल पर धमकी दी जाती थी कि वह अपनी पत्नी को छोड़ दे।धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि वह बीबी खुशबुन से प्रेम करता है।बीते दो जनवरी को बीबी खुशबुन मायके जाने की बात कहकर घर से निकली।इसके बाद असलम का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा।काफी खोजबीन के बाद भी असलम का कोई सुराग नहीं मिला।पीड़ित पिता बहू के मायके पहुंचे और जानकारी ली।मायके वालों ने असलम के बारे में अनभिज्ञता जताई।पीड़ित को साजिश के तहत अपहरण की आशंका है।























