नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
दिनांक 13 जनवरी 2026 को प्रा० वि० खैरूगंज, बनगामा, अररिया में एक भावनात्मक विदाई-सह-सम्मान एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की अध्यापिका सुश्री गुंजा कुमारी सिंह के स्थानांतरण एवं नई शिक्षिका आलिया नजाम के पदस्थापन के अवसर पर आयोजित हुआ। समारोह विद्यालय प्रांगण में सादगी एवं आत्मीय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, प्रा० वि० खैरूगंज में कार्यरत अध्यापिका सुश्री गुंजा कुमारी सिंह का स्थानांतरण उनके गृह जिला पटना के पुनपुन प्रखंड अंतर्गत उ० म० वि० सरैया में हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनके शैक्षणिक योगदान, कर्तव्यनिष्ठा एवं विद्यार्थियों के प्रति उनके समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उनके साथ बिताए गए पलों को साझा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसी अवसर पर पूर्णिया जिला से स्थानांतरित होकर अपने गृह जिला अररिया में पदस्थापित हुई नई शिक्षिका आलिया नजाम का विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं तथा विद्यालय में उनके सफल कार्यकाल की आशा व्यक्त की गई।
समारोह में शिक्षिका सुमित्रा पासवान, इस्मत जहां, तान्या मेसर, जहां, नाजनी प्रवीन सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। साथ ही विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कलीमुद्दीन एवं सचिव तहजीदा खातून ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए दोनों शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक होने के साथ-साथ उल्लासपूर्ण भी रहा। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से शिक्षकीय एकता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प को दोहराया।























