नजरिया न्यूज़, अररिया। स्थानीय अररिया काँलेज स्टेडियम में 35वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग मैच कांसम ट्राफी सीनियर डिवीजन में खेले गए मैच संख्या 17 में अररिया क्रिकेट एकेडमी (A.C.A) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रशांत क्रिकेट क्लब, जोगबनी को 44 रनों के अंतर से पराजित किया। अररिया क्रिकेट एकेडमी की इस जीत के नायक आदर्श सिन्हा रहे, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया।
अररिया की बल्लेबाजी: अमरजीत और आदर्श की शानदार पारियां
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी (A.C.A) ने निर्धारित 25 ओवरों में 7 विकेट खोकर 218 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अमरजीत शाह ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर 88 रन बनाए। वहीं, आदर्श सिन्हा ने 51 गेंदों पर 55 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। अंत में मोहम्मद फौजाल ने 13 गेंदों पर 24 रन जोड़कर स्कोर को 200 के पार पहुँचाया।
प्रशांत क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सलीम सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सैफ और कौनैन अंसारी को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई प्रशांत क्रिकेट क्लब
219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशांत क्रिकेट क्लब की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम 24.3 ओवरों में 174 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से मोहम्मद नासिर ने सर्वाधिक 29 रन बनाए, जबकि मोहम्मद सलीम ने 20 और कौनैन अंसारी ने 19 रनों का योगदान दिया, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था।
आदर्श सिन्हा की घातक गेंदबाजी
अररिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदर्श सिन्हा ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा और 4.3 ओवर में 34 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनका साथ देते हुए उज्जवल राय ने 5 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट और आयुष गुप्ता ने 2 विकेट प्राप्त किए।
पुरस्कार वितरण
मैच के अंत में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (55 रन और 4 विकेट) के लिए आदर्श सिन्हा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इस मैच में सुमित शर्मा स्कोरर की भूमिका में थे, जबकि गोपाल और अश्विनी कुमार ने अंपायरिंग का जिम्मा संभाला।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, अनामी शंकर, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























