नजरिया न्यूज़, आर एसअररिया। हीरा गुप्ता।
अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत गीदरिया प्लाई मिल के पीछे स्थित मक्का लगे खेत को लेकर विवाद सामने आया है। पीड़ित अलामुक्तर ने आरोप लगाया है कि उनकी मक्का की फसल को जानबूझकर दवा डालकर बर्बाद कर दिया गया। इस संबंध में पीड़ित ने अररिया आरएस थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित अलामुक्तर ने बताया कि वे लोग जमीन मालिक तकी रेजा से सुधभरना पर जमीन लेकर पिछले कई वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। वर्ष 2022 से भी उक्त जमीन पर नियमित रूप से खेती की जा रही है। इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा उनके खेत में दवा डाल दी गई, जिससे खेत में लगी मक्का की पूरी फसल नष्ट हो गई। पीड़ित के अनुसार यह कृत्य जानबूझकर किया गया है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
वहीं जमीन खरीदार तकी रेजा ने बताया कि उन्होंने उक्त जमीन भोला नामक व्यक्ति से खरीदी है। उनका कहना है कि यदि जमीन मालिक को किसी प्रकार की आपत्ति या परेशानी थी तो बातचीत के माध्यम से समाधान निकाला जा सकता था, लेकिन फसल को नुकसान पहुंचाना गलत है।
घटना के बाद पीड़ित परिवार में आक्रोश है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।























