संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
ही एक अपाची बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव के शिकायत पर बिना निबंधन के अपाची बाइक मालिक तथा 20 वर्षीय मो समीर पिता स्व शमीम सा मोहनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मोहनिया पुल से पहले वाहन चेकिंग के दौरान मोहनिया से पलासी तरफ आ रहे बाइक सवार ने पुलिस को देखते ही बाइक घुमा कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। बाइक सवार व्यक्ति के पीठ पर टंगा हुआ बैग का तलाशी लिया गया तो पांच पुड़िया स्मैक, एक छोटा डिजिटल वेट मशीन, नोटबुक पोर्टेबल वजन मापने का मशीन, अलमुनियम फ़वाइल, काला रंग का हेयर ड्रायर जिससे स्मैक को सुखाया जाता है, दो चांदी का लॉकेट, चांदी का एक ब्रासलेट आदि के साथ ही 69 हजार 9 सौ 50 रूपये जब्त किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किया गया मो समीर को आवश्य























