संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वहीं मृतक की पहचान डेहटी वार्ड संख्या दस महदी टोल निवासी राकेश लाल ततमा का 22 वर्षीय पुत्र रणधीर ततमा के रूप में की गई है वहीं सूचना पर पलासी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी को पलासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अररिया भेज दिया है वहीं मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक रणधीर ततमा पलासी के लिए घर से निकला था वहीं पलासी से घर लौटने के दौरान मोहनिया ओवर ब्रिज से पहले बिजली पोल से सीधे टकरा गया था वहीं इस दुर्घटना में माथे का पिछला हिस्सा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था वहीं मृतक का पिता राकेश लाल ततमा, मां मीना देवी तथा गर्भवती पत्नी काजल देवी का रो -रो कर बुरा हाल है। इस अप्रत्याशित घटना से डेहटी मेहदी टोल में मातम पसरा हुआ है। मृत रणधीर ततमा के साथ एक अन्य युवक सलाम को भी चोटें आईं है परन्तु खतरे से बाहर बताया जाता है। खबर में हैडलाइन चाहिए























