आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड अंतर्गत हांसा पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित महादलित टोला में शीतलहर से बचाव को लेकर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रूबी कुमारी एवं अंचलाधिकारी (सीओ) अमृत राज ने किया।
इस अवसर पर जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन सतत प्रयासरत है।
मौके पर समाजसेवी अंकित झा सन्नी एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता प्रशांत कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से गरीब और असहाय लोगों को बड़ी राहत मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।























