आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा दियारा में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर अधमरा कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घायल बुजुर्ग की पहचान बीरबल यादव (50 वर्ष), पिता सुमरित यादव, निवासी ग्राम दियारा बेलसरा के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भूमि विवाद के दौरान आरोपियों ने बीरबल यादव के साथ बेरहमी से मारपीट की और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें खेत में फेंक दिया। घटना की सूचना पर रानीगंज थाना के दरोगा राकेश कुमार के सहयोग से घायल को रेफरल अस्पताल रानीगंज में भर्ती कराया गया।
रेफरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. शीतल ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि भूमि विवाद में बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, घायल के परिजनों ने बताया कि पहले इलाज कराना प्राथमिकता है, इलाज के उपरांत वे थाना में लिखित आवेदन देंगे। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।























