नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षा संघ, अररिया का 20वाँ स्थापना दिवस सह शैक्षणिक सेमिनार स्थानीय होटल में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जाफर रहमानी ने की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) राशिद नवाज, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, मुखिया संघ अध्यक्ष मासूम अंजार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद संघ से जुड़े शिक्षकों को उनके अनुशासन, समर्पण एवं शैक्षणिक योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों के लंबे संघर्ष और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की गई।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष जाफर रहमानी ने कहा कि स्थापना दिवस केवल उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि यह संघ के संघर्ष, संकल्प और उपलब्धियों का प्रतीक है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संघ की लड़ाई सिर्फ वेतन या सुविधाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षकों की गरिमा, शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों की बेहतर व्यवस्था और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य से जुड़ी हुई है। उन्होंने ऐच्छिक स्थानांतरण, समयबद्ध प्रोन्नति, वेतन वृद्धि तथा पुरानी पेंशन योजना जैसी मांगों को शिक्षकों का अधिकार बताते हुए कहा कि इन्हें हासिल करने के लिए एकजुट संघर्ष आवश्यक है।
सेमिनार को संबोधित करते हुए डीपीओ राशिद नवाज ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम और मुखिया संघ अध्यक्ष मासूम अंजार ने भी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार करीम ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संघ की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।
कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।























