नजरिया न्यूज़, अररिया।
आरएस थाना पुलिस ने सोमवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुड़बल्ला वार्ड संख्या तीन में छापेमारी कर एक व्यक्ति को 90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो सद्दाम के रूप में हुई है, जो अपने घर से अवैध रूप से स्मैक का कारोबार कर रहा था।
जानकारी के अनुसार आरएस थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मुड़बल्ला वार्ड तीन स्थित एक घर में स्मैक की बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस टीम में आरएस थानाध्यक्ष अंकुर, पुअनि विजय कुमार एवं पुअनि आरती कुमारी शामिल थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। घर की तलाशी लेने पर बिछावन के नीचे छुपाकर रखी गई एक पॉलिथिन से 90 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसके अलावा एक प्लास्टिक डब्बे से पांच हजार रुपये नकद तथा एक डिजिटल वजन मशीन भी जब्त की गई।
थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि इस मामले में आरएस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।























