नजरिया न्यूज़ अररिया। पुलिस अधीक्षक, अररिया के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर सघन जांच की गई।
अभियान के दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गई तथा वाहनों के कागजात, हेलमेट और सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके पहचान पत्रों की भी जांच की गई। पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरूक किया और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के समकालीन अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जा सके और आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।























