नजरिया न्यूज़, अररिया।
35वें भागीरथी गंगा लीग मैच कांसम ट्रॉफी सीनियर डिवीजन के दूसरे मुकाबले में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ‘B’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए DCA येलो को 142 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा, जिसमें इंडस स्पोर्टिंग क्लब ‘B’ के खिलाड़ी हर विभाग में विपक्षी टीम पर भारी पड़े। इस जीत के नायक अमन राज रहे, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब ‘B’ की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन मध्यक्रम में अमन राज ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए मात्र 52 गेंदों में 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके शॉट चयन और टाइमिंग ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। आनंद झा ने 37 गेंदों में 49 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया, जबकि सुमित शर्मा ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली। DCA येलो की ओर से अभिजीत कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
274 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी DCA येलो की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम कभी भी लय में नहीं आ सकी और 35 ओवरों में 8 विकेट पर सिर्फ 131 रन ही बना सकी। अभिजीत कुमार ने 79 गेंदों में 53 रन बनाकर संघर्ष किया, जबकि मिस्बाह और अभिषेक ने 22-22 रन जोड़े।
गेंदबाजी में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ‘B’ के शिवम कुमार झा ने घातक प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 2 मेडन सहित 14 रन देकर 3 विकेट झटके। अमन राज ने 2 विकेट लेकर अपने ऑलराउंड खेल से जीत पर मुहर लगा दी।























