आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया–सुपौल मुख्य मार्ग पर सरवाहा पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुपौल जिला के कुपारी परसागढ़ी निवासी मंजय ऋषि, पिता भगतो ऋषि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक रानीगंज से भरगामा की ओर जा रहा था, इसी दौरान सरवाहा पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंजय ऋषि अपनी बहन के घर रेशम लाल चौक आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो परिसर चीत्कार और रोने-बिलखने से दहल उठा। वहीं मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि यह मौत सड़क दुर्घटना में हुई है, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है।























