– गणित प्रतिभा खोज परीक्षा में बरदाहा के अभिनव विद्या बिहार का परचम, जिला स्तर पर पहला व दूसरा स्थान।
नजरिया न्यूज़, सिकटी (अररिया)। श्री निवास रामानुजन गणित टैलेंट सर्च परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान आवासीय अभिनव विद्या बिहार, बरदाहा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से संस्थान में छात्रों व शिक्षकों के बीच उत्साह का माहौल है। संस्थान के संस्थापक प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में पॉलिटेक्निक कॉलेज, अररिया में आयोजित उक्त परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर यह स्पष्ट हुआ कि जिला टॉपर और सेकंड टॉपर दोनों विद्यार्थी इसी संस्थान से हैं।

द्वित्तीय श्रेणि उन्नति राज
जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अक्षर प्रवर, पिता राजेश कुमार मिश्रा (प्रधानाध्यापक, आदर्श मध्य विद्यालय, बरदाहा) हैं। वहीं द्वितीय स्थान पर उन्नत्ति राज, पिता रत्नेश कुमार मिश्रा (सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय डेढ़ुआ) रही हैं।दोनों मेधावी विद्यार्थियों को सोमवार को पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित समारोह में श्री रामानुजन संस्थान द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस सफलता पर शिक्षकों, अभिभावकों एवं प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।























