नजरिया न्यूज़, रानीगंज।
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गीतवास बाजार में जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। आए दिन लगने वाले जाम से राहगीरों के साथ-साथ बाइक सवार, साइकिल सवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर समस्या की ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही पुलिस की सक्रियता नजर आ रही है।
शनिवार की शाम गीतवास बाजार में जाम की स्थिति और भी भयावह हो गई। बाजार के मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक घंटे तक साइकिल, बाइक और चार पहिया वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। कई राहगीरों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ा, जबकि बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गीतवास बाजार में जाम लगना कोई नई बात नहीं है। रोजाना टेंपो चालक सड़क के बीचो-बीच वाहन खड़ा कर सवारी भरते हैं। वहीं ठेला दुकानदार सड़क पर ही ठेला लगाकर सामान बेचते हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है। ऐसे में जब दोनों तरफ से वाहन आते हैं तो निकलना मुश्किल हो जाता है और देखते ही देखते जाम लग जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर किए गए अतिक्रमण को अविलंब हटाया जाए और टेंपो व ठेला वालों के लिए अलग से जगह चिन्हित की जाए, ताकि बाजार में सुचारु आवागमन हो सके। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी बदतर हो सकती है।























