– 5000 दीपों से रोशन होगा काली मंदिर चौक
नजरिया न्यूज़, अररिया।
अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वर्ष 2024 में संपन्न हुई थी, जो 500 वर्षों के त्याग, बलिदान, संघर्ष और आत्मविश्वास का प्रतीक मानी जाती है। इसी ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी अररिया में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। आगामी 31 दिसंबर 2025 को संध्या 5:00 बजे काली मंदिर चौक, अररिया में 5000 दीपों के साथ दीपोत्सव एवं भव्य रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर हिंदू संगठनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 21 दिसंबर 2025 को संध्या 4:00 बजे सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, काली बाजार अररिया के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद की सभी इकाइयों के साथ बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मार्गदर्शन पूर्णिया विभाग के विशेष संपर्क प्रमुख शुभम चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक के माध्यम से सभी सनातनियों से अपील की गई कि 31 दिसंबर 2025 की संध्या अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीप अवश्य जलाएं, ताकि यह पर्व सामूहिक आस्था का प्रतीक बन सके। द्वितीय वार्षिकोत्सव के लिए विभिन्न दायित्व भी सौंपे गए, जिनमें कार्यक्रम प्रमुख सूरज कुमार, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका श्रेया कुमारी, प्रखंड संयोजिका आरती कुमारी, सुरक्षा दल प्रमुख कृष्ण कुमार, रंगोली निर्माण प्रमुख निधि कुमारी तथा दीप श्रृंखला निर्माण प्रमुख शिखा कुमारी शामिल हैं।
इसके अलावा, बांग्लादेश में हिंदुओं की कथित निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 22 दिसंबर 2025 को संध्या 4:00 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर, कोसी कॉलोनी से आक्रोश मार्च निकाले जाने की भी जानकारी दी गई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।























