- दिवंगत अधिवक्ता को न्यायिक पदाधिकारियों ने भी दी श्रद्धांजलि
- अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने की
नजरिया न्यूज़ (विकास प्रकाश ब्यूरो चीफ), अररिया।
जिला अधिवक्ता संघ के युवा अधिवक्ता प्रमोद कुमार विश्वास के निधन पर सोमवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायधीश गुंजन पाण्डेय ने अपने कोर्ट रूम में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई.
शोक सभा की अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायधीश गुंजन पाण्डेय ने की.
शोकसभा में मुख्य रूप से एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल एक्ससाइज जज -02 संतोष कुमार गुप्ता, स्पेशल एक्ससाइज जज -01 शेफाली नारायण, एडीजे 04 रवि कुमार, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, मुंसिफ उदयवीर सिंह, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः विकास कुमार, राजन कुमार, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, गजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, प्रभात, आशीष आनंद, कुमारी प्रीति, मुकेश कुमार एवं मिथिलेश कुमार दास सहित पीपी रामानंद मंडल, जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे.

दूसरी ओर, अधिवक्ताओं ने भी शोकसभा आयोजित किया।
बताते चलें कि शनिवार 13 दिसम्बर की रात्रि 09 बजकर 35 मिनट पर जिला अधिवक्ता संघ के युवा अधिवक्ता प्रमोद कुमार विश्वास का निधन हो गया था। इनके आकस्मिक निधन से परिजन सहित अधिवक्तावर्ग मर्माहत है। निधन की खबर फैलते ही उनके अररिया जयप्रकाश नगर स्थित आवास पर लोगों का तांता लग गया।
वही, रविवार की अहले सुबह अधिवक्ता संघ की ओर से महासचिव छंगुरी मंडल, अधिवक्ता जागेश्वर भगत, सुनील कुमार, चंदन कुमार, प्रकाश यादव आदि अधिवक्ता उनके पैतृक आवास जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी गांव पहुंच कर दिवंगत परिवार को सांत्वना देते हुए अधिवक्ता संघ की ओर से तय राशि को उनकी धर्मपत्नी इंदु देवी को सुपुर्द किया गया। दाह संस्कार रविवार को ही सम्पन्न हो गया।
वही, सोमवार को कोर्ट खुलते ही अधिवक्ताओं ने शौक सभा आयोजित किया।
शोकसभा जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान मे लॉयर्स हॉल में रखा गया।
शोकसभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने करते हुए स्वर्गीय विश्वास के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रमोद कुमार विश्वास 12 फरबरी 2021 को वकालत पेशा में आये और निरंतर बने रहे।
यह भी जानकारी दिया गया कि स्वर्गीय विश्वास के परिवार में पत्नी इंदु देवी, 02 पुत्र क्रमशः भारतीय रेल सेवा में पदस्थापित अविनाश कुमार विश्वास व छात्र प्रकाश कुमार विश्वास, 01 पुत्री दामाद सहित भरपुरा परिवार है।
शोकसभा में वक्ताओं द्वारा दिवंगत आत्मा के विषय में अपनी बातों को शालीनता पूर्वक रखा। वक्ताओं में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय, महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मो मंजूर आलम, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव छंगुरी मंडल, संघ के पूर्व महासचिव जागेश्वर भगत, पीपी रामानंद मंडल सहित कृपानंद मंडल, चंदन सिंह, राजेंद्र चौधरी, मो यासीन आलम, फैजुल आलम, बिना झा, श्रवण झा, राजा नंद पासवान, विनोद सिन्हा, महेंद्र यादव, शैलेंद्र शरण, रामानंद मंडल, सुरेंद्र मंडल, वसंत राय, रामनाथ मंडल, महानंद विश्वास, विजय भगत, अशोक देसाई, ठाकुर शंकर कुमार, सुबोध कर्ण, मो परवेज आलम, नियाज़ अहमद, नीरज वर्मा, ललित मंडल, जब्बार आलम, मो नौशाद हुसैन, रघुनाथ मंडल, बोध नारायण मंडल आदि ने स्वर्गीय विश्वास के जीवनशैली के विषय में विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए आत्मसाध करने की बात कही।
उपस्थित सैकड़ों अधिवक्ताओ ने 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किये।
निर्णय स्वरूप सारे अधिवक्ता स्व प्रमोद कुमार विश्वास की याद में आज न्यायिक कार्य से अलग रहे।























