बारसोई (कटिहार)
आबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बुधवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शक में डूबे एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरा इलाका स्तब्ध है। मृतका के पिता षष्टी दास द्वारा आबादपुर थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार दामाद सुकुमार, जो आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव का निवासी है, लंबे समय से पत्नी पर चरित्र को लेकर शक कर रहा था। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले दूसरे बच्चे का जन्म हुआ था। बच्चे की गोरी रंगत और पति का सांवला रंग होने की वजह से पति को बच्चे की पितृत्व पर संदेह था। इसी बात को लेकर दंपति के बीच लगातार विवाद चल रहा था।
षष्टी दास के अनुसार बुधवार की रात सुकुमार अपनी पत्नी से मिलने ससुराल आया था। क्योंकि मृतिका दो बच्चे की मां 22 वर्षीय मौसमी दास कुछ दिनों से मायके नारायण पुर में थी। षष्टी दास में अपने फर्द बयान में लिखा है कि सुकुमार मंगलवार की दोपहर को मेरे घर आया और रात भी यहीं बिताया। इस दौरान घटना करके तड़के भाग गया। इतना ही नहीं हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई है उक्त हत्या को जघन्य अपराध की संज्ञा दे सकते हैं। हत्या के बाद उसने पत्नी के संवेदनशील अंगों पर भी चाकू से वार किया। वहीं
सूचना मिलते ही पहुंची आबादपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना पारिवारिक अविश्वास और संदेह के कारण उपजी निर्ममता का भयावह उदाहरण है। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। वही इस संबंध में आबादपुर थाना अध्यक्ष शादाब अहमद ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन पर उनके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले के अनुसंधान में सहायता के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वहीं घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द मामले का उद्वेदन किया जाएगा और आरोपी पति की गिरफ्तारी की जाएगी इसके लिए आबादपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। उसके पति की खोजबीन की जा रही है तथा छापेमारी भी शुरू हो गई है।























