बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान अररिया जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात प्रेजेंटिंग ऑफिसर निशांत नीरज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद बैंक अररिया शाखा के प्रबंधक निशांत नीरज की तैनाती मदरसा संभलमनी उत्तर भाग, बूथ संख्या 254, टेग्ड पोलिंग पार्टी संख्या 149 में की गई थी।

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे ड्यूटी के दौरान निशांत नीरज अचानक बेहोश होकर कुर्सी पर गिर पड़े। सूत्रों के अनुसार, उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। मौके पर तत्काल कोई प्रशासनिक या चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी। लगभग आधे घंटे तक वे बेसुध अवस्था में पड़े रहे।
इलाहाबाद बैंक के मकान मालिक को जब जानकारी मिली, तो वे तुरंत बूथ पर पहुंचे और निशांत नीरज को अपने निजी वाहन से सदर अस्पताल अररिया लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टर नीरज कुमार ने जांच के बाद बताया कि निशांत के ब्रेन में हेमरेज की पुष्टि हुई है और उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मकान मालिक ने बताया कि “बूथ पर कोई सुविधा नहीं थी, हमने अपनी गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।”
फिलहाल निशांत नीरज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है।























