अररिया के मध्य विद्यालय राजोखर स्थित विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 211 और 212 पर मंगलवार सुबह से ही महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मतदान केंद्रों पर ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं। महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जो लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। वहीं बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि अररिया अब भी विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है, इसलिए वे इस बार केवल विकास और मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर ही वोट दे रहे हैं। प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी की गई है। सुरक्षाकर्मी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं और पूरे इलाके में शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान जारी है।