नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। अररिया जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। सोमवार को अररिया मार्केटिंग यार्ड से मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। पूरे जिले में प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जिले की छह विधानसभा सीटों — अररिया, फारबिसगंज, रानीगंज, जोकीहाट, नरपतगंज और सिकटी में 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रायोरिटी सेक्टरों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम अनिल कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
इस दौरान मार्केटिंग यार्ड परिसर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच तथा वितरण कार्य संपन्न हुआ। सुरक्षा बलों ने मतदान सामग्रियों की जांच कर कर्मियों को रवाना किया। प्रशासन का कहना है कि जिले के सभी बूथों पर मतदान कार्य को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।























