आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के प्रमुख इलाकों — कालाबलुआ, चंहुसर, डाकबंगला, रानीगंज बाजार सहित विभिन्न स्थानों से होकर गुज़रा। इस दौरान पुलिस बल एवं बीएसएफ जवानों ने लोगों से शांति और आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह एवं अपर थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।























