नजरिया न्यूज़ रानीगंज। आदित्य दत्ता।
रानीगंज (अररिया) : रानीगंज के लालजी उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। मौके पर उमड़ी भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं रानीगंज की पावन धरती को नमन करता हूं”, और लोगों से एनडीए प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव के पक्ष में मतदान करने की अपील की।मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार आने के बाद बिहार की महिलाएं सुरक्षित होकर घर से निकल रही हैं, परिवहन व्यवस्था में सुधार हुआ है और ‘सात निश्चय योजना’ के तहत रोजगार, शिक्षा, सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं घर-घर तक पहुंचाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जीविका और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है, और आगे इस योजना को और विस्तार दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन की राशि बढ़ाई गई है, आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा। साथ ही कहा कि 125 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना जारी रहेगी, और अब गांव-गांव में सोलर लाइट लगाकर बिजली की सुविधा को और सशक्त किया जाएगामुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भी बिहार को लगातार मदद मिल रही है। मखाना बोर्ड की स्थापना, खेलो इंडिया कार्यक्रम, वंदे भारत ट्रेन और एयरपोर्ट निर्माण कार्य में केंद्र का सहयोग मिला है।
सभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि जीविका के तहत महिलाओं को ₹10,000 की राशि दी गई है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि किसान सम्मान निधि की राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की जाएगी।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जीविका समूह की महिलाओं को जो ₹2 लाख का ऋण मिल रहा है, उसे बढ़ाकर ₹4 लाख किया जाएगा।
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार से जंगलराज का पूर्ण रूप से अंत किया है, और अब राज्य में विकास की गूंज सुनाई दे रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अचमित ऋषिदेव को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि रानीगंज में विकास की रफ्तार और तेज हो सके।
सभा स्थल पर बड़ी संख्या में एनडीए के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री के संबोधन पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी ने किया, मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, प्रदेश के नेता मूलचंद गोलछा, अररिया के प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट के प्रत्याशी जनाब मंजर आलम, संतोष सुराणा, सुमन झा, मिथिलेश ऋषिदेव, प्रदेश के नेत्री संचिता मंडल, रितेश ठाकुर सरदार, महिला जदयू जिला अध्यक्ष सुशीला साह, शिव नारायण महतो, राजू मंडल, रणवीर मिश्रा, राजीव चौधरी इत्यादि थे























