अररिया जिले में 7 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, अररिया के सहायक अभियंता विकास कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि 33 केवी अररिया शहरी फीडर एवं 33 केवी गुणवंती फीडर पर आवश्यक लाइन मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
मेंटेनेंस कार्य के कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र अररिया शहरी एवं हांसा से संचालित सभी 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए प्रभावित रहेगी। इस दौरान अररिया शहर सहित आसपास के इलाकों में अस्थायी रूप से बिजली नहीं रहेगी, जिससे घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को थोड़ी असुविधा हो सकती है।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने आवश्यक कार्य, जैसे पानी भरना, मोबाइल चार्ज करना या अन्य जरूरी काम, सुबह 8 बजे से पहले पूरा कर लें ताकि मेंटेनेंस अवधि में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य विद्युत व्यवस्था को बेहतर और स्थिर बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मेंटेनेंस पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति को सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।
विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान अनावश्यक शिकायतों से परहेज करें और बिजली चालू होने तक धैर्य बनाए रखें।