आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अररिया विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। गुरुवार को नवरतन चौक स्थित होटल ग्लोबल प्लाजा में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
उद्घाटन करते हुए पार्टी प्रत्याशी चन्द्र भूषण ने कहा कि “ईमानदारी, सेवा और जनसंपर्क ही राजनीति की सच्ची पहचान है। आज अररिया में इस विचारधारा का नया अध्याय शुरू हुआ है।” उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार को प्राथमिकता देगी।
प्रदेश प्रवक्ता एवं स्टार प्रचारक चन्द्र भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि “अररिया की जनता अब बदलाव चाहती है। अब राजनीति वादों की नहीं, बल्कि जवाबदेही की होगी। आम आदमी पार्टी पारदर्शिता और जनसेवा के दम पर विकास का नया मॉडल प्रस्तुत करेगी।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमार बहरदार ने की। उन्होंने कहा कि “यह कार्यालय जनता की आवाज़ बनेगा, जहाँ हर नागरिक अपने हक़ और उम्मीदों की बात खुलकर कह सकेगा।”
इस मौके पर लखनलाल मंडल, सुनील ऋषिदेव, मो. बेचन, नीलेश कुमार, कन्हैयालाल पटेल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने चुनाव में पूर्ण समर्पण के साथ पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ‘ईमानदार राजनीति, साफ़ सुशासन’ के संकल्प के साथ हुआ।























