- घायलों का इलाज अररिया सदर अस्पताल में जारी
नजरिया न्यूज़, महलगांव/अररिया।
महलगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 केलाबरी में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट से इलाके में तनाव फैल गया।
जानकारी के अनुसार, नंदलाल यादव पिता चुलाही यादव, किरण देवी पति राजू यादव, राजू यादव पिता नंदलाल यादव, प्रदीप कुमार यादव पिता नंदलाल यादव तथा पवन कुमार यादव पिता नंदलाल यादव सभी वार्ड नंबर 4 केलाबरी निवासी हैं। इन लोगों पर हरवे-हथियार से हमला किया गया, जिससे सभी घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद का कारण 7 डिसमिल जमीन बताया जा रहा है। हमले में शामिल लोगों की पहचान चंदन कुमार यादव, कुंदन कुमार यादव, फुलेश्वर यादव (सभी वार्ड नंबर 4, केलाबरी निवासी) तथा मयंक कुमार यादव और सिंघेश्वर यादव (थाना कसबा के निवासी) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ये सभी आपस में सगे चाचा-भतीजा हैं।
मारपीट की इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी महलगांव थाना पुलिस को दी गई है। फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है पीड़ित परिवार ने मालगांव थाना में आवेदन देने की बात कही है























