=डीईओ कार्यालय का किया घेराव-नियमावली अनुपालन करने की गुहार से गूंज उठा आसमान
वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज, 11 फरवरी।
किशनगंज के ज़िला नियोजित शिक्षकों ने आज मसाल जुलूस निकाला । शिक्षकों का शैलाब नीतीश कुमार होश में आओ और के के पाठक होश में आओ का नारा बुलंद किया। हजारों नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर मशाल जूलूस में शामिल होकर डीईओ ऑफिस का घेराव किया औऱ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक नियमावली अनुपालन की गुहार गगनभेदी नारों के साथ इस दौरान करते रहे।
शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक रागीबुर रहमान और सदस्य अध्यक्ष मंडली के दीपक पासवान, पंकज कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों का हूजूम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के विरोध में मशाल जुलूस के मार्च करते हुए डीईओ कार्यालय पहुंचे थे।
इस दौरान शिक्षकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, के. के. पाठक मुर्दाबाद के नारे लगाए।
शिक्षक नेता ने कहा:
हम शिक्षक 10 से 20 वर्षों के बाद किसी भी कीमत पर सक्षमता परीक्षा नहीं देंगे। हमें बिना शर्त राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। के.के पाठक का तीन बार में सक्षमता परीक्षा देने का फरमान क्यों जारी किया?
श्री पाठक ने सक्षमता परीक्षा पास करने और जिला बदर का फरमान आखिर शिक्षको के लिए ही क्यों है।
आज के. के पाठक साक्षमता परीक्षा लेंगे।
कल कहेंगे: कुशलता परीक्षा लेंगे और फिर 10 वर्षों के बाद निपुणता परीक्षा लेंगे ।हम के.के पाठक से नहीं डरते। देश लोकतांत्रिक है। संविधान से चलता है। के.के पाठक के फरमान से नहीं चलता। इस दौरान मशाल जुलूस में शामिल हजारों शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का निर्णय रद करने की मांग की।























