रानीगंज में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों पर बड़ी कार्रवाई की। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गठित विशेष टीम ने रानीगंज के जिला परिषद मार्केट समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही कई संस्थानों के संचालक अपने क्लीनिक और लैब छोड़कर मौके से फरार हो गए।
छापेमारी के दौरान पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटरों की जांच की गई। एक अल्ट्रासाउंड संचालक के दुकान छोड़कर भाग जाने की सूचना मिली, जिसके बाद दुकान की पूरी वीडियोग्राफी की गई। वहीं कई अन्य पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटरों के संचालक भी अचानक दुकान बंद कर फरार हो गए।
छापेमारी दल में अररिया से डॉ. तारिक जमाल, बी.एन. साह और रानीगंज रेफरल अस्पताल के डॉ. अरविंद कुमार शामिल थे। टीम ने नेशनल अल्ट्रासाउंड, रानीगंज पैथोलॉजी, सत्या पैथोलॉजी, नेहा कर्ण पैथोलॉजी सहित कई संस्थानों की जांच की।
रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि जिन संस्थानों के पास वैध कागजात नहीं हैं, उनके खिलाफ जिला स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। सभी संचालकों को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध रूप से संचालित संस्थानों पर रोक लगाई जा सके।