अररिया नगर थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच शनिवार की शाम ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक मवेशी चोर को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, थाना मोहल्ला स्थित खरैया बस्ती की ओर से लगातार मवेशी चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में शनिवार को ग्रामीणों ने एक युवक को चोरी किए गए मवेशी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घूरना बाजार निवासी नीरज कुमार सोनी के रूप में हुई है। पीड़ित पशुपालक ने नगर थाना में आरोपी के विरुद्ध मवेशी चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
नगर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू की, किंतु अदालत ने रिमांड पर लेने से इनकार करते हुए आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया। यह जानकारी नगर थाना के कर्मी ने दी।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में लगातार हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात में गश्ती बढ़ाई जाए और चोरी के गिरोह की गहन जांच की जाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक ऐसे अपराधों परअंकुश लगाना मुश्किल होगा।