पलासी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बैंककर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामेश्वर प्रसाद सिंह (उम्र 35 वर्ष), पिता भीम लाल सिंह, निवासी फुलवाड़ी वार्ड संख्या 11, पंचायत चकला, थाना किशनगंज जिला किशनगंज वर्तमान में सेटिंग क्रेडिट कैयर नेटवर्क लिमिटेड बैंक में एस.आर.सी.एस.ओ. के पद पर कार्यरत हैं। वे पलासी थाना क्षेत्र के बरहट वार्ड संख्या 05 में स्थित सदानंद, पिता वासुदेव साह, के मकान में बैंक चलाते हैं।
घटना 26 सितंबर 2025 की रात लगभग 9 बजे की है। रामेश्वर प्रसाद सिंह अपनी मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर FI (रजिस्ट्रेशन नंबर BR37F2732, चेसिस नंबर MBLJA06AFDGF04409, इंजन नंबर JA06ELDGF04373) को बैंक स्थित मकान के बरामदे में खड़ा कर बैंक के अंदर काम करने चले गए। लगभग 30 मिनट बाद जब वे बाहर आए तो मोटरसाइकिल गायब थी।
रामेश्वर प्रसाद ने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित बैंककर्मी ने पुलिस प्रशासन से घटना की शीघ्र जांच कर चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पलासी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में चोरी की इस घटना से आक्रोश है। उनका कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। वे पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पलासी में हुई इस घटना ने एक बार फिर से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब चोरी की इस घटना का पर्दाफाश करने में जुटी है।























