अररिया की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी और हिंद सेना के संस्थापक शिवदीप वामन लांडे ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर बड़ा राजनीतिक भूचाल ला दिया है। रविवार को उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा से मुलाकात की और वार्ड 12, 13 के दौरे के साथ साईं मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा उनके साथ मौजूद रहे, जो उनके प्रति बढ़ते समर्थन का संकेत दे रहा है।
लांडे ने कहा कि अररिया की धरती उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस सेवा छोड़ने का निर्णय उन्होंने केवल समाज में बदलाव लाने के लिए लिया है। लांडे ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने पुलिस सेवा में रहते हुए व्यवस्था सुधारने का काम किया, अब उसी तरह राजनीतिक क्षेत्र में भी परिवर्तन लाना चाहते हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता का विश्वास जीतने के बाद भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करेंगे और ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें हर नागरिक बिना डर और बाधा के थाना, ब्लॉक और अन्य सरकारी दफ्तरों में अपने काम करवा सके।
अररिया की जनता खासकर युवा वर्ग में लांडे की लोकप्रियता पहले से ही चर्चा का विषय रही है। उनके राजनीति में उतरने से विधानसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। स्थानीय राजनीतिक दलों की नजर अब लांडे की गतिविधियों पर टिकी हुई है, जबकि युवाओं में नए बदलाव की उम्मीद जागी है।























