जोगबनी थाना अंतर्गत एक समुदाय विशेष के इष्ट पर सोशल मीडिया अकाउंट से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शुक्रवार को जोगबनी बाजार क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस टिप्पणी को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया और कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाते हुए बाजार क्षेत्र में शोरगुल और हल्की अशांति फैला दी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अररिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तत्काल जोगबनी पहुंचे। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को शांत कराया। तनावग्रस्त इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और वरीय अधिकारियों की तैनाती की गई। जिला मुख्यालय में अलग से कंट्रोल रूम स्थापित कर लगातार हालात की निगरानी की जा रही है।
तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा जोगबनी और आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराया गया। इसके अलावा, दोनों समुदायों के सम्मानित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।
आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आर्यन साह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना के दौरान शांति भंग करने वाले 81 चिन्हित असामाजिक तत्वों और लगभग 500 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जोगबनी थाना कांड संख्या-117/25, दिनांक 27 सितंबर 2025,धारा 121/121(A)/122/132/196/295/324(4)/352 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अज्ञात अभियुक्तों की शीघ्र पहचान कर सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अफवाह और भड़काऊ पोस्ट पर रोक लगाने के लिए साइबर थाना को विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेशों से बचें, किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, जोगबनी और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन प्रशासन अब भी पूरी तरह सतर्क है।























