नजरिया न्यूज़, अररिया।
जिला अधिवक्ता संघ में सोमवार को संघ के ऑडिटर विनीत प्रकाश ने ऑडिट जांच की। इस मौके पर संघ के माननीय अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव छंगुरी मंडल समेत कई सम्मानित अधिवक्ता मौजूद रहे।
ऑडिटर विनीत प्रकाश ने संघ की आय-व्यय और लेखा-जोखा का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि संघ की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए नियमित ऑडिट जांच जरूरी है। इससे न केवल सदस्यों का विश्वास बढ़ता है, बल्कि संघ की कार्यशैली और वित्तीय अनुशासन भी मजबूत होता है।

जांच के दौरान अधिवक्ताओं ने विभिन्न सुझाव भी रखे। अध्यक्ष तपन बनर्जी ने कहा कि संघ हमेशा पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देता है। महासचिव छंगुरी मंडल ने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ता संघ को बेहतर दिशा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने ऑडिट कार्य को सकारात्मक कदम बताते हुए संघ की एकजुटता और मजबूती पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में ऑडिट प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने पर सभी सदस्यों ने संतोष जताया।























