नजरिया न्यूज़
धमदाहा पूर्णिया
एसपीबी इंटरनेशनल स्कूल बिशनपुर के वार्षिक उत्सव के मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी कलाकारी दिखेर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी है। मौके पर जहां एलकेजी के बच्चों ने छोटा बच्चा समझ के ना कोई आंख दिखाना रे वाले गाने पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी, वहीं सीनियर क्लास के बच्चों ने शिक्षा पर बेहतरीन भाषण देकर लोगों का मन मोह लिया।
जूनियर वर्ग के छात्र-छात्रों ने जहां आए हुए अभिभावकों के लिए बेहतरीन स्वागत गान प्रस्तुत किया, वहीं सीनियर क्लास की छात्रा ने महिषासुर मर्दिनी गीत पर रिकॉर्डिंग डांस की। इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत निदेशक भीम ठाकुर ने फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया गया। बाद में दीप प्रज्वलित का किया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया पति अमर कुमार मंडल, प्रखंड के उफ प्रमुख चंद किशोर मुखिया, विद्यालय प्रबंधन टीम के रामेंद्र झा, नवल किशोर ठाकुर, सेवा निवृत्त शिक्षक सुरेश झा, मणि झा, पारस साह, कक्कू, अनिकेत ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सौम्या कश्यप एवं विद्यालय के शिक्षक ने किया।























