नजरिया न्यूज। भरगामा।
गांव में शांति व समृद्धि को लेकर रविवार को खुटहा बैजनाथपुर गांव में कलश यात्रा के साथ सैकड़ो महिला पुरुषों ने जुलूस निकाला। इसको लेकर गांव एवं आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया था। स्थानीय लोगों के सौजन्य से निकाले गये कलश यात्रा में 201 महिला और युवती श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान कलश यात्रा से आगे भगवा वस्त्र धारण किए काफी संख्या में युवाओं ने डीजे के धुन पर जय श्री राम तथा बजरंगबली की जय का उद्घोष करते नजर आए। वहीं खुटहा बैजनाथपुर स्थित प्रसिद्ध दुर्गा स्थान मंदिर प्रांगण स्थित पोखर से जल भरकर कलश यात्रा प्रारंभ की गई। कलश यात्रा दुर्गा स्थान परिसर से चरैयाहाट होते हुए तीनकोनमा फाटक
सहित विभिन्न गली-मोहल्ले और सड़कों होते हुए तीनकोनमा स्थित मनोज मिश्र के घर के समीप शिव मंदिर के प्रांगण स्थित पोखर में कलश विसर्जन किया गया।
कलश यात्रा में मुखिया उदय शंकर राम, पंचायत समिति सदस्य राजा मंडल, राजेश राम, ललित मेहता, बालो झा, मिथिलेश, नीरज पंडित, पंकज मेहता, रवि कुमार राज, रामचंद्र राम व सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।























