नजरिया न्यूज, ब्यूरो रिपोर्ट, अररिया।
अज्ञात चोरों के द्वारा व्यवहार न्यायालय अररिया के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुकेश कुमार के पुत्र की नई साइकिल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस सम्बन्ध में जेएम मुकेश कुमार ने नगर थानेदार को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.
समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
आवेदन में जुडिशियल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने लिखा है कि वे वर्तमान में आदर्श नगर स्थित अनिल कुमार मिश्रा के निवास में किरायेदार के रूप मे रह रहे हैं.
उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया है कि इधर कुछ इधर दिनों से उनके आवास के आस-पास संदिग्ध व आसामािजक तत्वों व स्मोकियो के आवाजाही बढ़ सी गई है. जिसको लेकर चोरी वगैरह होने का भय का माहौल बना रहता है.
उन्होंने लिखा कि 15 सितम्बर 2024 रोज सोमवार को मेरे आवास से मेरे पुत्र की नई साईिकल, जो गैंग कंपनी की काले रंग की थी, दिन के लगभग 2-3 बजे किसी ने चोरी कर ली है. काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चल पाया. अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.






















