नजरिया न्यूज। भरगामा।
कर्बला खेल मैदान मे रविवार को टी 20 क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में छर्रापट्टी अजीमाबाद क्रिकेट टीम ने शहादत टोला टीम को पांच विकेट से शिकस्त दिया।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत कर्बला क्रिकेट मैदान में मोहम्मद इमरान मोहम्मद शाहबाज मोहम्मद मजलिस मोहम्मद आजम के द्वारा टी 20 मैच आयोजितकिया गया।
मैच का उद्घाटन मुखिया रुखसाना प्रवीण, बिषहरिया मुखिया प्रतिनिधि शाहनबाज आलम,सरपंच आजम अनवर, युवा नेता अखियार बख्श उर्फ चुन्ना , अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव असलम बेग ने संयुक्त रूप से किया।
फाइनल मुकाबला शहादत टोला बनाम छर्रापट्टी अजीमाबाद के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर शहादत टोला ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
वहीं बल्लेबाजी करने उतरी शहादत टोला की टीम ने 20 ओवर मे सभी विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खडा किया। शहादत टीम की ओर से सचिन ने शानदार 54 रनो की शानदार पारी खेला। जबकि मुकेश ने 33 रनों का योगदान दिया।
जबाव में उतरी छर्रापट्टी अजीमाबाद की टीम 15 ओवर में पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। छर्रापट्टी अजीमाबाद की टीम के ओर से धाकड़ बल्लेबाज दानिश ने 17 गेन्द में 50 रनों की लाजवाब पारी खेली वहीं राहुल ने 37 रन का योगदान दिया। इस प्रकार छर्रापट्टी अजीमाबाद की टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत फाइनल मुकाबले को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिन्नत खान को दिया गया। जबकि मो इंजार को मैन आफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया।
इससे पूर्व खैल मैदान उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधी शाहनवाज आलम ने कहा कि खेल ही एक मात्र ऐसा प्लेटफार्म है जहां जाति ,धर्म , समुदाय , एवं ऊंच नीच की दीवार ध्वस्त हो जाती है। वहीं मुखिया प्रतिनिधी ने कहा आज के परिवेश मे खेल को बढावा देने की जरूरत पर बल दिया जा रहा है। क्योंकि खेल युवाओं को अनुशासन सिखाता है। उन्होने कहा कि बहुत से खिलाड़ी बैटिंग के बाद क्षेत्ररक्षण में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को सभी क्षेत्रों में परिश्रम करने को कहा। ताकि उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो। जबकि उद्धाटन समारोह में अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव असलम बेग,सरपंच नजामुद्दीन,पुर्व मुखिया मो इकबाल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नौरेज आलम, मास्टर हैदर, कैसर रहमानी, मास्टर अशफाक, मास्टर तौकीर, हाजी गयासुद्दीन, कामिल सरपंच, दौलत अली, पूर्व मुखिया बशीर, मो मुन्ना, जुल्फिकार, मो शमी, मुखिया प्रतिनिधि मौलाना अबुल कलाम, वार्ड सदस्य शकील, वार्ड सदस्य मो जुबेर, वशीकुर्र रहमान, सरपंच आजम अनवर, अखियार आलम चुन्ना ने भी संबोधित किया। खेल प्रेमियों से पुरा दर्शक दीर्घा खचाखच भरा रहा व खेल का लुत्फ उठाया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी असलम बेग के हाथों दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कैसर सेक्रेटरी के हाथों दिया गया।
फाइनल मैच के दौरान अंपायर के भूमिका मो शहंशाह व मो शाहबाज शकील ने निभाया
मैच के दौरान कमेट्री में तौकिर आलम व मो चुन्ना आशिक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया। वहीं स्कोरर अफजल ने शानदार स्कोरिंग किया।























