नजरिया न्यूज़, अररिया।
सोनामनी थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी सोनामनी पौदाय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की।
सूचना मिली थी कि पकडेरा चौक पर एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर रखा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहन कुमार मिश्र (27 वर्ष), वार्ड नं-13, कुर्याकांटा, जिला अररिया बताया।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 29,075 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, पैन कार्ड, दो डेबिट कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह साइबर अपराधियों से मिली रकम को सीएसपी केंद्रों के माध्यम से खातों में जमा कर नकद निकालता है और इसके बदले उसे 4% कमीशन मिलता है। उसने यह भी खुलासा किया कि इस काम में उसके साथ कई और लोग जुड़े हैं, जिनमें साकिब (कमलदाहा थाना कुर्सीकांटा, अररिया) इस गिरोह का मुख्य सरगना है।
मोहन ने बताया कि तीन दिन पहले साकिब के कहने पर उसने पकडेरा चौक स्थित सीएसपी संचालक विकास कुमार के खाते से निकासी की थी। इस धोखाधड़ी के बाद संचालक का खाता होल्ड हो गया। गुरुवार को वह पुनः साकिब के साथ नकदी निकालने आया था, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से पकड़ लिया गया, जबकि साकिब मौके से फरार हो गया।
इस मामले में सोनामनी थाना कांड संख्या-55/25 दिनांक-11/09/25 दर्ज कर अभियुक्त पर धारा-316(3)/318(4)/319(2)/111(3) BNS एवं 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार मोहन कुमार मिश्र का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि फरार मुख्य आरोपी साकिब एवं अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।























