रुपौली।
वर्षो से चली आरही गंगा जमुनी तहजीब को दुहराते हुए इस साल भी सरस्वती पूजा मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाये ।उक्त बातें रूपौली थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अमजद अली बोल रहे थे ।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमजद अली कर रहे थे वही बैठक का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने किया ।बैठक में उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए थानाध्यक्ष अमजद अली ने पहले उनकी समस्याओं को सुना।उसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम कंट्रोल मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।क्राइम और क्रिमिनल से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नही करेंगे ।
नशा के विरुद्ध चलाये जारहे अभियान को शक्ति के साथ जारी रखेंगे ।इतना ही नही कही भी शराब की सूचना मिले तो बिना समय गंवाए सूचित करें ।सूचना देने वालो का नाम गोपनीय रखा जायेगा ।मौके पर उपस्थित लोगों से अपील करते हुए थानाध्यक्ष अमजद अली ने कहा कि आपको बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगा ।थाने में दलाली करने वालो को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जायेगी ।साथ ही थाने के जिस पदाधिकारी के खिलाफ दलालों से संबंध के बारे में जानकारी मिलेगी उसके खिलाफ भी वरीय अधिकारियों को लिखित में जानकारी दी जायेगी ।सभी उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा के दौरान अपने घरों के बच्चों को अनुशासन में रखने का अपील भी किया ।साथ ही कहा कि जिस तरह ईद और होली में आपलोग गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल पेश करते हुए एक दूसरे के घर जाकर सेवई ,मिठाई और पकवान मिल कर खाते हुए आपस मे खुशियां बांटते आये है ठीक उसी तरह सरस्वती पूजा भी मिल जुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाए ।साथ ही सरकार के द्वारा निर्गत गाइड लाइन का पालन करते हुए पूजा पंडाल के स्थापना के साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए लाइसेंस लेने का काम करे ।मौके पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ,मुखिया फाख्ता बेगम ,सरपंच विनोद दिलवर ,जाप नेता प्रेमकिशोर सिंह ,रामविलाश पासवान ,सूरज जायसवाल , ,हिमायूँ अंसारी ,खुर्सीद आलम ,गयासुद्दीन , सुनील यादव सिहित दर्जनों गण्यमान लोग उपस्थित थे























