राजीव झा नजरिया न्यूज़ संवाददाता किशनगंज
जिला पदाधिकारी,किशनगंज तुषार सिंगला की उपस्थिति में बिहार प्रशासनिक सेवा के स्थानान्तरित पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार (निवर्तमान सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी), श्री विकास कुमार (निवर्तमान निदेशक डी आर डी ए), श्री साकेत सुमन सौरभ निवर्तमान अपर अनुमंडल पदाधिकारी) का विदाई समारोह रविवार को किशनगंज अतिथि गृह में आयोजित किया गया।विकास कुमार ने बताया कि किशनगंज उनके पदस्थापन का पहला जिला था।यहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा और बहुत मधुर यादें संजो कर यहां से जा रहे है। वर्तमान में इनका पदस्थापन बतौर जिला पंचायती राज पदाधिकारी भागलपुर के रूप में हुआ है।रंजीत कुमार ने भी बताया कि यह उनका पहला जिला था,यहां उन्होंने मुख्यतः बतौर सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी और खेल पदाधिकारी के रूप में कार्य किया।उनके ऊर्जावान और हंसमुख होने की सराहना वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने की।वर्तमान में उनका पदस्थापन बतौर वरीयता उप समाहर्ता,नालंदा के रूप में हुआ हैI साकेत सुमन ने भी अपनी किशनगंज से जुड़ी यादें साझा करते हुए बताया कि इस जिले की बात ही अलग है,यहां सबकुछ बहुत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहता है, जो अन्य जिलों के लिए एक मिशाल हैIअंत में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि ये तीनो हीं पदाधिकारी काफी कर्मठ और तेज तर्रार रहे है
और उनको उनके उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएं दी I कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता,अपर समाहर्ता अनुज कुमार,अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण,बंदोबस्त पदाधिकारी किशनगंज,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला भू अर्जन पदाधिकारी,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे I























