नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय स्थित ओम नगर वार्ड नंबर 8 में चल रहे 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का अष्टमी पूजा (आठवां दिन) बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन वर्ष 2008 से लगातार हो रहा है और 18 वर्षों से ओम नगर के लोगों के लिए धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है।
गणेश पूजनोत्सव समिति के तत्वावधान में प्रतिदिन संध्या आरती के पश्चात गणपति बप्पा को विशेष महाभोग अर्पित किया जाता है। महाभोग में खीर, मीठा पलाव और खिचड़ी का विशेष महत्व रहता है। वहीं, दिन में पूजा के बाद सुखा प्रसाद के रूप में लड्डू और बनिया का वितरण किया जाता है, जिसे भक्तगण श्रद्धापूर्वक ग्रहण करते हैं।
पूजा आयोजन को सफल बनाने में समिति के संयोजक गगन कुमार झा, अध्यक्ष राम कुमार उर्फ राजू राय, अविनाश कुमार पप्पू साह, सुभाष जायसवाल, फुन्नी सिंहा, नितेश सिंह, नीरज कुमार, धीरज कुमार पासवान, रूपेश भगत, नीरज झा, कृष्णा पासवान, धीरज वत्स, सत्यम सिंह, अनिल पोद्दार, रवि कुमार सहित ओम नगर वासी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के लोग भी प्रतिदिन पूजा-अर्चना एवं आरती में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। आगामी दिनों में महोत्सव और भी भव्य स्वरूप लेगा तथा 11वें दिन विसर्जन यात्रा के साथ इसका समापन होगा।























