नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
न्यायमण्डल अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बुधवार को 27 पीएलवी का चयन ब्लॉक स्तर पर किये हैं.
यह चयन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में मतदाताओं को मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां दाखिल करने में सहायता करने के लिए किया गया है.
डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने चयनित सभी 27 पीएलवी को बताया कि मतदाता सूची में दावे व आपत्तियों दाखिल करने की समय सीमा पहली सितंबर 2025 के पश्चात भी प्रस्तुत की जा सकती हैं और मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद उन पर विचार किया जा सकता है.
यह प्रक्रिया नामांकन की तिथि तक जारी रहेगी.
इसलिए उक्त संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देश है की संलग्न सूची के अनुसार सभी पारा विधिक स्वयं सेवक (पीएलवी) मतदाताओं को मतदाता सूची में दावे व आपत्तियां दाखिल करने में सहायता करेंगे व उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
इस संदर्भ में एक गोपनीय रिपोर्ट प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय को प्रस्तुत करेंगें.
चयनित सभी उपस्थित 27 पीएलवी को निर्देशित किया गया कि कार्यो के तहत मतदाताओं को ऑनलाइन दावे व आपत्तियों दाखिल करने में सहायता करना है. मतदाताओं की समस्याओं का समाधान करना है. मतदाताओं को आवश्यक जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान करना है. मतदाताओं के मामले की जानकारी एकत्र कर एक गोपनीय रिपोर्ट प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अररिया को प्रस्तुत करना है.
मिटिंग मे अररिया ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः प्रशांत कुमार सिंह, नीरज कुमार मंडल व धीरज कुमार पासवान, नरपतगंज ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः राधेश्याम सिंह, विनय कुमार ठाकुर व उमेश कुमार ठाकुर, पलासी ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः श्रीमती लिपि कुमारी, खगेश कुमार साह व मि अहसन फारूक, सिकटी ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः सुनील कुमार झा, धर्मेंद्र ठाकुर व श्रीमती नेहा कुमारी, रानीगंज ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः कुणाल किशोर
मो अरमान व बीबी नाजरीन, भरगामा ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः मिथिलेश कुमार ऋषि, गणपत कुमार मेहता व समानंद पासवान, फारबिसगंज ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः रूपेश कुमार दास व अमित कुमार व प्रधान कुमार टुडू, कुर्साकांटा ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः बिक्रम कुमार बहरदार, प्रवीण कुमार यादव व बुधन मंडल, जोकीहाट ब्लॉक के लिए चयनित पीएलवी क्रमशः विकास कुमार वर्मा, रामप्रकाश वर्मा व अरुण यादव सहित डीएलएसए कार्यालय के सहायक क्रमशः नीरज कुमार झा व शेखर कुमार उपस्थित दिखे.























