- एसपी अंजनी कुमार ने किया गिरोह का खुलासा, चोरी में प्रयुक्त औज़ार और कार बरामद
नजरिया न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला वार्ड संख्या नौ में पुलिस ने बंद मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक अल्टो कार, घर का ताला तोड़ने में प्रयुक्त विशेष प्रकार के औजार और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सदस्यों में मधेपुरा, अररिया और मुजफ्फरपुर जिले के लोग शामिल हैं।
गाड़ी की तलाशी में मिले चोरी के औजार
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने शिवपुरी वार्ड नौ में संदिग्ध स्थिति में खड़ी एक कार को देखा। गाड़ी में दो महिला और दो पुरुष बैठे थे। पूछताछ करने पर सभी बार-बार अपना नाम और पता बदलने लगे। शक गहराने पर पुलिस ने सख्ती की तो उन्होंने अपनी सही पहचान बताई।
गाड़ी की जांच के दौरान ताला तोड़ने से संबंधित कई तरह के औजार मिले। इनमें दो चाकू, लोहे के विशेष रहनुमा औजार, एक सलाई रिंच, पिलास, पेचकस और चार मोबाइल फोन शामिल हैं। ये सभी औजार खासतौर पर बंद घरों के ताले तोड़ने के लिए तैयार किए गए थे।
पकड़ में आए गिरोह के सदस्य
पुलिस ने जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मधेपुरा जिले के भिरखी वार्ड 24 निवासी मौ. राज, उसी वार्ड की जसीमा खातून और नजमा, कुमारखंड के रहटा वार्ड 2 निवासी बुधौ कुमार, अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड 1 निवासी बसंती देवी और मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की वार्ड 31 निवासी राजा चौधरी शामिल हैं।
गिरफ्तारियों के क्रम में पुलिस ने यह भी पाया कि गिरोह में शामिल कई लोग पहले भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। तकनीकी जांच से यह बात सामने आई कि ये आरोपी जिले के कई थानों में बंद घरों में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस अब उन मामलों की भी जांच कर रही है।
गश्ती दल की सक्रियता से बची बड़ी वारदात
गिरफ्तारी की पूरी घटना के बारे में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गश्ती दल ने जब कार की जांच की तो उसी दौरान मोहल्ले की गली से दो महिला और दो पुरुष गाड़ी की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस दल को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उनमें से एक महिला और एक पुरुष को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि वे बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं और उसी नियत से उस इलाके में आए थे। लेकिन गश्ती पुलिस की सतर्कता ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।
पुलिस की छापेमारी टीम
इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि ललित कुमार, राजनारायण यादव, सोशल मीडिया सेल की सिमरन दरख्शां, मनीषा कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे। टीम की तत्परता से चोरी की बड़ी घटना होने से पहले ही उसे रोक दिया गया।
जिले में कई मामलों से जुड़ी कड़ियां
एसपी ने बताया कि गिरोह के कई सदस्य पहले भी चोरी, लूट और घर का ताला तोड़ने जैसे मामलों में पकड़े जा चुके हैं। इनकी संलिप्ता जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कई घटनाओं से सामने आ रही है। फिलहाल नगर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।























