नजरिया न्यूज़, अररिया आर एस, अररिया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं स्मृति दिवस पर पूरे भारतवर्ष में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 17 अगस्त को किया। इसी कड़ी में रविवार को अररिया आरएस स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन, समाजसेवी संजय गुप्ता और लायंस क्लब अररिया के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी। अनेक लोगों ने रक्तदान की इच्छा जताई, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से जांच के दौरान लगभग 40 लोग अनफिट पाए गए। इसके बावजूद 56 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव कल्याण का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष गौतम शाह, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक डॉक्टर संजय प्रधान, उद्योगपति राज प्रकाश भाटिया, वासु खुरानिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज भगत और सचिव जकी अख्तर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डॉक्टर नेहा कुमारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने रक्त संग्रह की पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया।
श्रद्धांजलि समारोह और रक्तदान शिविर ने सामाजिक सरोकारों को नई दिशा दी। प्रतिभागियों ने कहा कि दादी प्रकाशमणि ने अपना जीवन मानवता, शांति और सेवा के मार्ग पर समर्पित किया था। उनकी स्मृति में किया गया यह रक्तदान शिविर न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज को जीवनदायिनी ऊर्जा देने का कार्य भी है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को आगे आकर रक्तदान करने और इसे सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, इसलिए रक्तदान को “महादान” माना जाता है।
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और समाज में सेवा भावना को आगे बढ़ाने की अपील की।























